अक्षय खन्ना को लेकर इन दोनों सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है। हर कोई अपनी अपनी शैली में उनके तारीफों के पुल बांध रहा है। अक्षय खन्ना को भले ही दुनिया आज इस रूप में देख रही है, लेकिन एक कलाकार के तौर पर वह हमेशा ही अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे ।फिल्म धुरंधर में जिस तरह की एक्टिंग उन्होंने की है, वह कमाल की है ।सवाल यह है नहीं है कि कमाल की एक्टिंग की है , बल्कि उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है कि अक्षय को एक बेहतरीन किरदार दिया गया ,जो उन्होंने शानदार ढंग से जिया। इससे पहले उन्होंने छावा मूवी में औरंगजेब का शानदार किरदार निभाया था। हम तो उनको उसे जमाने से जानते हैं जब उनकी फिल्म ताल आई और उसे देखने के बाद लगा कि एक एक्टर जो कला को अपने अंदर समेटे हुए है और जब भी मौका मिलेगा यह अच्छा कर जाएगा ।समय गुजरता रहा एक-एक बात फिल्में आती रही । हमराज में उन्होंने जिस तरह का निगेटिव किरदार निभाया उससे साबित हो गया कि यह हीरो और विलेन के रोल में माहिर है। जब उनकी हलचल मूवी और उसके कुछ दिनों बाद ही हंगामा आया तो कमाल ही हो गया। एक संजीदा कलाकार कॉमेडी के रोल में भी बखूबी जमा और लोगों ने उन दोनों फिल्म को बेहद पसंद किया। यह अच्छे रोल की ही देन थी, लेकिन अभी असली कारनामा देखना बाकी थी और वह छावा और धुरंधर में आकर पूरी हो गई । लेकिन मेरा मानना है कि अगर उन्हें और बेहतरीन रोल दिए जाएं तो वह उसे निभाने में सफल होंगे। यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अक्षय खन्ना वही कर रहे हैं ,जो एक जमाने में विनोद खन्ना करते थे । यानी की उनकी फिल्म चाहे अपने या फिर मेरा गांव मेरा देश देखे, या फिर कुर्बानी देखिए या दयावान देखिए एक ऐसा हीरो जो हमेशा अपना 100% देता है और दर्शकों का प्यार बटोरता है । जब वह ओशो के आश्रम से लौटे तो भी फिल्म जगत में उनका खुले दिल से स्वागत किया और दर्शकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया। वहां से 5 साल का समय गुजारने के बाद जब वह फिल्मी स्क्रीन पर आए तो उन्हें कुर्बानी व दयावान जैसी फिल्म मिली और वह पूरी तरह से छा गए। यह फिल्म उस जमाने की बड़ी हिट फिल्मों में से थी। हमने देखा है कि विनोद खन्ना हो, चाहे अक्षय खन्ना यह पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही रोल बड़े ही बेहतरीन निभाते हैं और नेगेटिव रोल में तो जैसे यह उसी के लिए बने हैं । कलाकार को चाहे आप जो रोल दे दीजिए, अगर सचमुच वह कलाकार है तो वह उसको अपने तरीके से जी लेगा। फिल्म धुरंधर के बाद उम्मीद है कि उन्हें और भी बेहतरीन अभिनय करने का मौका मिलेगा और 2026 में अक्षय खन्ना हमें वह कला दिखाते नजर आएंगे, जो एक मानक तय करेगा।

