Wednesday, January 28, 2026
Google search engine
HomeBreakingऋषभ पंत ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अगली ही गेंद...

ऋषभ पंत ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अगली ही गेंद पर आउट बावुमा; स्टंप माइक में रिकॉर्ड सबकुछ

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. रयान रिकेल्टन और एडन मार्क्रम ने सधी हुई शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. इस साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा, उन्होंने लगातार दो ओवरों में दोनों ओपनर्स को आउट किया. इसके बाद कुलदीप यादव ने टेम्बा बावुमा को अपना शिकार बनाया, लेकिन इस गेंद से पहले ऋषभ पंत ने इस विकेट की भविष्यवाणी कर दी थी.

कैसे आउट हुए टेम्बा बावुमा

टेम्बा बावुमा 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुए. कुलदीप यादव ने लेग साइड पर गेंद डाली, जिसे बावुमा ने डिफेन्स करना चाहा. गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्लिप में खड़े ध्रुव जुरेल के हाथों में गई. इसके बाद रिप्ले में दिखाया गया कि विकेट की भविष्यवाणी पंत ने इससे एक गेंद पहले कर दी थी, उन्होंने ये भी बताया था कि बावुमा किस तरह खेल सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular