दोहा में आज से राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हैं सिर्फ एक नाम पर, वैभव सूर्यवंशी. महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में धमाका कर चुके वैभव पहली बार इंडिया A टीम की ओर से उतरने जा रहे हैं. यूएई के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में वैभव ओपनिंग करते नजर आएंगे. इसी मैच से उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर के सफर की शुरुआत भी मानी जा रही है.
इंडिया A की कमान संभाल रहे हैं आईपीएल स्टार जितेश शर्मा, जबकि वैभव को टीम में शामिल होना उनके शानदार फॉर्म का बड़ा सबूत है. टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक दोहा में खेला जाएगा, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार पहला मौका है जब ‘इमर्जिंग टीम्स एशिया कप’ को नए नाम, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के तहत T20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है.

